खेत में पकड़े गए प्रेमी युगल की गांव में कराई गई शादी, बाइक से हुई दुल्हन की विदाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक गांव में उस समय हलचल मच गई जब ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को खेत में मुलाकात करते रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल निर्णय लेते हुए गांव के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी और विवाह के बाद दुल्हन को बाइक पर विदा कर दिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया गया कि दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी परिवारों को भी थी।

मोबाइल की दुकान से शुरू हुई प्रेम कहानी

यह मामला फतेहाबाद तहसील के पलटूआ पुरा गांव के लक्ष्मण सिंह (22) और शाहबेद गांव की प्रीति (20) का है। लक्ष्मण मोबाइल की दुकान पर काम करता है, जबकि प्रीति ने बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। एक साल पहले प्रीति मोबाइल ठीक कराने लक्ष्मण की दुकान पर गई थी, वहीं से दोनों की जान-पहचान शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में बदल गई।

गांव वालों ने मौके पर पकड़वाया

मंगलवार को प्रीति ने लक्ष्मण को मिलने बुलाया। लक्ष्मण आठ किलोमीटर दूर प्रीति के गांव पहुंचा और दोनों गांव के बाहर मिले ही थे कि कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और प्रीति के परिवार को मौके पर बुला लिया। लक्ष्मण के परिवार ने आने से मना कर दिया, क्योंकि उसका कुछ महीने पहले किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय हो चुका था।

मंदिर में करवाई गई शादी

जब युवक के परिवार ने आने से इनकार कर दिया तो लक्ष्मण ने अपने मामा राजकुमार को बुलाया। प्रीति के परिजन भी देवी मंदिर पहुंचे और गांव वालों की मौजूदगी में मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गई। लक्ष्मण ने प्रीति की मांग में सिंदूर भरकर और वरमाला डालकर विवाह की रस्में पूरी कीं।

शादी के बाद बाइक से विदाई

शादी के बाद दोनों ने देवी मां का आशीर्वाद लिया। प्रीति के फूफा और लक्ष्मण के मामा ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इसके बाद प्रीति को बाइक पर बैठाकर विदा कर दिया गया।

पांच लाख के दहेज की मांग बनी थी रुकावट

बताया गया कि दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी पहले से परिवारों को थी। प्रीति के परिजनों ने विवाह का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन दहेज में ₹5 लाख की मांग पूरी न होने पर रिश्ते की बात आगे नहीं बढ़ सकी। मौके का लाभ उठाकर प्रीति के परिजनों ने गांव वालों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी। शादी के बाद लक्ष्मण अपनी नवविवाहित पत्नी को लेकर मामा के गांव चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here