सरिया कारोबारी ने 14 लाख में खरीदा 0001 स्कूटी नंबर, विभाग के खाते में जमा की राशि

हमीरपुर के प्रतापनगर निवासी एक व्यापारी ने अपनी स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर लेने की चाहत में 14 लाख रुपये खर्च कर सभी को चौंका दिया है। कारोबारी संजीव कुमार ने परिवहन विभाग की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर टू-व्हीलर के लिए विशेष नंबर एचपी 21 सी-0001 प्राप्त किया।

नीलामी में सोलन जिले के एक व्यक्ति ने भी इस नंबर के लिए दावेदारी की थी। लेकिन संजीव ने उससे 50 हजार रुपये अधिक की बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम कर लिया। उन्होंने बोली की राशि विभाग के खाते में जमा भी करवा दी है।

संजीव कुमार, जो कि हमीरपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी बनारसी दास के पुत्र हैं, वर्तमान में सरिया व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से यूनिक और खास नंबर लेने का शौक रहा है, इसलिए इस बार भी उन्होंने अपनी नई स्कूटी के लिए यह विशेष नंबर लेने का फैसला किया।

परिवहन विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 33 वाहन मालिक 0001 नंबर ले चुके हैं, जिससे विभाग को कुल 3.26 करोड़ रुपये की आय हुई है। इस बार टू-व्हीलर के लिए लगी यह बोली अब तक की सबसे ऊंची बोली मानी जा रही है। इससे पहले ठियोग आरएलए का 0001 नंबर 12.50 लाख और स्वारघाट (श्री नयनादेवी) आरएलए का नंबर नौ लाख रुपये में नीलाम हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि फैंसी नंबरों की बढ़ती मांग को देखते हुए परिवहन विभाग ने नियमों में संशोधन करते हुए 0001 नंबर के लिए न्यूनतम बोली राशि पांच लाख रुपये निर्धारित की है। टू-व्हीलर श्रेणी में इतनी बड़ी बोली पहली बार देखने को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here