लखनऊ पहुंची ‘कन्नप्पा’ की टीम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

विष्णु मांचू की आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ लगातार चर्चाओं में बनी है। फैंस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी क्रम में फिल्म की कास्ट ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता विष्णु मांचू और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा मौजूद रहे। फिल्म कलाकारों के साथ मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मोहन बाबू और विनय माहेश्वरी भी थे।

सीएम योगी ने साइन किया फिल्म का पोस्टर
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कन्नप्पा’ के पोस्टर पर हस्ताक्षर किए और फिल्म की सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं। ‘कन्नप्पा’ की टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ग्लास पेंटिंग और अन्य उपहार भेंट किए और फिर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान अभिनेता विष्णु मांचू मोतियों का एक हार पहने दिखे, जो फिल्म ‘कन्नप्पा’ के धार्मिक हिंदू विषय से भी मेल खाता है।

मेकर्स ने नई रिलीज डेट का किया एलान
‘कन्नप्पा’ एक पौराणिक महाकाव्य है, जिसमें भगवान शिव के महान भक्त की कहानी है। इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। मेकर्स ने आज ही फिल्म की नई रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ये फिल्म अब 27 जून को रिलीज होगी।

ये कलाकार आएंगे नजर
मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विष्णु मांचू कन्नप की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ प्रिति मुकुंदन प्रमुख भी भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं प्रभु देवा ने फिल्म के एक गाने की कोरियोग्राफी की है। इसलिए वो फिल्म के साथ जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here