शिकोहाबाद के नगला पोहपी गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। एक के बाद एक कुएं में उतरे तीनों युवक बेहोश हो गए और बाद में दम तोड़ बैठे। सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब गांव निवासी अजय के ससुर का मोबाइल फोन किसी तरह पास के कुएं में गिर गया। फोन निकालने के लिए सबसे पहले अजय का चचेरा भाई ध्रुव (22) कुएं में उतरा, लेकिन वह भीतर जाते ही बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए अजय (25) नीचे गया, मगर वह भी वहीं बेहोश हो गया।
दोनों को बाहर निकालने की कोशिश में उनका चाचा चंद्रवीर भी कुएं में उतरा और वह भी बेसुध हो गया। तीन लोगों के बेहोश होने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
मौके पर एडीएम विशु राजा, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, एसडीएम डॉ. गजेंद्रपाल सिंह, एसडीएम विकल्प, इंस्पेक्टर अनुज राणा सहित फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तीनों को बाहर निकालने तक उनकी मौत हो चुकी थी।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से ये हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।