उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से लगे उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में रविवार को एक बाघ ने बाइक सवार परिवार पर हमला कर दहशत फैला दी। पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर जंगल के पास अचानक झाड़ियों से निकले बाघ ने बाइक पर छलांग लगाई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति और दो छोटे बच्चे भी गिरकर चोटिल हो गए।
पीड़ित राकेश, जो न्यूरिया थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव का निवासी है और फिलहाल खटीमा में रह रहा है, अपनी पत्नी काजल व बेटों रोशन और शिवांक के साथ बाइक से माधोटांडा क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव में बहनोई के घर जा रहा था। शाम लगभग पांच बजे सुरई रेंज के जंगल क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
बाघ के हमले में काजल के पेट और पैर में गहरे घाव आए हैं, जबकि राकेश और बच्चे गिरने से हल्के रूप से जख्मी हुए। उसी समय पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया और तत्काल घायलों को बाइक पर बैठाकर मुस्तफाबाद पुलिस चौकी तक पहुंचाया। वहां से सभी को एम्बुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
वन विभाग के महोफ रेंज अधिकारी सहेंद्र यादव ने बताया कि घटना उत्तराखंड की सीमा में स्थित इलाके में घटी है। सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्रीय वन टीम को मौके पर भेजा गया था।