कौशांबी जिले में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोढ़ा गांव के सामने हंडिया-कोखराज हाईवे पर डंपर और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन और कटर की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर कार के केबिन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल कराया।