उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवीपुर गांव के पास हाईवे पार कर रहे पांच लोग एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार किशोर और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में सिधौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य तीन घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया था। इलाज के दौरान दो घायल—अमित और सचिन—की मौत हो गई।
हाईवे पार करते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, देवीपुर गांव के निवासी अमित (16), शैलेश (12), लक्ष्मी (12), और सचिन (18) अपने दोस्त ईशू (13) को मिश्रापुर से बुलाने गए थे। लौटते समय जब सभी हाईवे पार कर रहे थे, तभी लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही एक तेज़ गति की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि सभी सड़क पर दूर तक गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार जब्त, चालक हिरासत में
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी हिरासत में लिया गया है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन विधिक कार्रवाई जारी है।
इलाज के दौरान दो की मौत
घायलों में अमित और ईशू को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। वहीं, परिजनों द्वारा निजी अस्पताल ले जाए गए सचिन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। ईशू की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।