गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पास बहने वाली कर्मनाशा नदी में स्नान करने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, खजुरी गांव निवासी रहमान और उसका छोटा भाई अरमान मंगलवार को नदी में नहाने गए थे। स्नान के दौरान एक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। भाई को डूबता देख दूसरे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी डूब गया।
घटना के समय पास में मौजूद लोगों ने दोनों को डूबते देखा तो शोर मचाया और जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को बाहर निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से परिवार में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजनों की चीखें सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोनों भाई एक साथ नदी में नहीं उतरते, तो शायद यह घटना टल सकती थी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।