दो विभाग, एक बिल: टेंट हाउस ने सीएम कार्यक्रम का दो बार उठाया भुगतान, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पार्वती अरगा झील पर आयोजित विश्व आर्द्रभूमि दिवस समारोह में वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। इस कार्यक्रम में शामिल महेंद्र सिंह टेंट हाउस ने दो अलग-अलग विभागों से एक ही कार्य के लिए 13.95 लाख रुपये अतिरिक्त ले लिए। जांच के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने संबंधित फर्म के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीडब्ल्यूडी खंड-एक के अवर अभियंता ललित कुमार पाठक की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। उनके अनुसार, यह आयोजन केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से 2 फरवरी को हुआ था, जिसमें पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक और सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई थी। टेंट और खानपान की व्यवस्था महेंद्र सिंह टेंट हाउस, झिलाही बाजार को सौंपी गई थी।

अभियंता के मुताबिक, सोहेलवा वन प्रभाग ने पहले 5 मार्च को 19.95 लाख रुपये का भुगतान किया। इसके बाद 29 मार्च को पीडब्ल्यूडी द्वारा 69.30 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जांच में सामने आया कि फर्म ने पूर्व भुगतान की जानकारी छिपाई और 13.95 लाख रुपये का दोबारा भुगतान धोखे से प्राप्त कर लिया।

इस वित्तीय अनियमितता के उजागर होने पर अवर अभियंता द्वारा नगर कोतवाली में धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और प्रशासनिक स्तर पर भी जवाबदेही तय की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here