ब्लैकमेलिंग केस में दो पत्रकार सलाखों के पीछे, 34 लाख नकद जब्त

नोएडा: नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग मीडिया संस्थानों से जुड़े दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए पत्रकारों में एक न्यूज चैनल की एंकर शाजिया निसार और एक राष्ट्रीय अखबार के डिजिटल विंग से जुड़े एंकर आदर्श झा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक, शाजिया के आवास पर छापेमारी के दौरान पुलिस को लगभग 34.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने चैनल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को झूठे यौन शोषण के मामलों में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। यह मामला सेक्टर-62 स्थित एक निजी न्यूज चैनल द्वारा दर्ज कराया गया, जिसकी अगुवाई जगदीश चंद्रा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस विषय में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

ब्लैकमेलिंग और रंगदारी की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों पत्रकारों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप हैं। इन्हें गौतम बुद्ध नगर की सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय) जूही आनंद की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से 21 जून तक की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया गया।

शाजिया ने कोर्ट में किया हंगामा

कार्रवाई के दौरान शाजिया निसार ने अदालत में शोर-शराबा किया और पुलिस पर कई आरोप लगाए। अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने मामले की पैरवी की। पुलिस की पूछताछ के दौरान बरामद नकदी भी इस जांच का अहम हिस्सा बनी हुई है।

तीन एफआईआर दर्ज, कई गंभीर आरोप

न्यूज चैनल प्रबंधन की ओर से अब तक इस मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। पहली एफआईआर चैनल के एमडी और ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और तीसरी एचआर प्रमुख अनु श्रीधर द्वारा दर्ज कराई गई है। इन एफआईआर में शाजिया, उनकी मां नसीम बानो और आदर्श झा के खिलाफ कार्यस्थल पर अनुचित व्यवहार, धमकी देने और झूठे यौन उत्पीड़न के आरोपों का उल्लेख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here