केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बिजनौर में रखी केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला

बिजनौर। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को बिजनौर पहुंचे। उन्होंने ग्राम मधुसुदनपुर, स्वाहेड़ी के समीप प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की भूमि पर पूजा-अर्चना और हवन के साथ शिलान्यास किया।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्रवासियों की लंबे समय से की जा रही मांग का परिणाम है, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम पहल बताते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

शिलान्यास समारोह के उपरांत जयंत चौधरी ने किरतपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का सपना था कि ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में भी शिक्षा और विकास का प्रकाश पहुंचे।

इस मौके पर बिजनौर सांसद चंदन चौहान, सदर विधायक सुचि चौधरी, रालोद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य, वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here