रामपुर में अनोखा मामला: बेटे की मंगेतर से पिता ने रचाया निकाह, घर में मचा बवाल

रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही बेटे की तयशुदा मंगेतर से निकाह कर लिया। यह घटना न सिर्फ इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि घर के भीतर भी भारी विवाद और हाथापाई का कारण बन गई।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण ने करीब एक साल पहले अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय कराया था और जल्द ही शादी की तारीख भी निश्चित कर दी गई थी। इसी दौरान पिता का लड़के की मंगेतर के घर लगातार आना-जाना होता रहा, जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

डॉक्टर के बहाने मंगेतर को लेकर भागा ससुर

करीब आठ दिन पहले वह युवक की मंगेतर को डॉक्टर दिखाने के बहाने कार में लेकर उसके मायके से निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। पूछताछ करने पर लड़की के परिजनों को बताया गया कि उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो दिन बाद भी जब कोई खबर नहीं मिली तो संदेह गहराया, लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुके थे।

घर लौटा तो साथ थी बेटे की मंगेतर, हुआ निकाह

आठ दिन बाद जब वह अपने घर लौटा तो उसके साथ उसकी बहू बनी मंगेतर भी थी। पता चला कि दोनों ने निकाह कर लिया है। इस पर घर में भारी बवाल हुआ और पिता-पुत्र के बीच जमकर मारपीट हो गई। महिला की भी होने वाली सास से कहासुनी हो गई।

पंचायत ने दोनों को गांव से बाहर किया

ग्रामीणों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया और शाम को पंचायत बुलाई गई। पंचायत में बेटे और पत्नी ने मिलकर नवविवाहित जोड़े को गांव से बाहर करने की मांग रखी। माहौल बिगड़ता देख पिता अपनी नई पत्नी को लेकर गांव छोड़ गया। फिलहाल दोनों शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने इस मामले में कोई आपत्ति नहीं जताई है। हालांकि पूरे गांव में यह मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here