सहारनपुर के नागल में गागलहेड़ी-देवबंद हाईवे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भैंसा बुग्गी से टकराते हुए सड़क पर खड़े टेंपो से जा टकराई। दुर्घटना में जहां टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं डेढ़ साल की बच्ची और पांच महिलाओं सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया।
देहरादून निवासी जसप्रीत सिंह कार से पत्नी हरविंदर कौर और डेढ़ साल की बेटी एकमप्रीत कौर के साथ सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही वह नागल थाना क्षेत्र में खजूरवाला फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड की ओर घूम गई। कार एक भैंसा बुग्गी को टक्कर मारती हुई उसके साथ घिसटते हुए करीब 40 मीटर दूर जाकर एक टेंपो से जा टकराई। जिससे टेंपो पलट गया और उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़ कर टेंपो से घायलों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में टेंपो सवार शहजाद (40) पुत्र गुलाम साबिर निवासी बाजीदपुर सानी थाना नागल की मौके पर मौत हो गई, जबकि भैंसा बुग्गी सवार गांव खजूरवाला निवासी ओमपाल कश्यप, उनकी पत्नी कुसुम, टेंपो सवार नर्मिला पत्नी मनीराम, उनकी बेटी संजना, मैना पत्नी राजकुमार निवासीगण खजूरवाला, कार सवार हरविंदर कौर, बेटी एकमप्रीत कौर निवासी देहरादून घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान नर्मिला (40) की भी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एक मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शहजाद की मौत से परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
सड़क हादसे में बाजीदपुर सानी के शहजाद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। शहजाद तल्हेड़ी बुजुर्ग में एक बैंड में काम करता था। देर रात बैंड बजा कर घर लौट रहा था, लेकिन सवारी न मिलने पर रात उसने नागल में एक ढाबे पर गुजारी। सुबह वह घर जाने के लिए टेंपो में बैठा था। शहजाद अपने पीछे दो बेटियों और दो बेटों को छोड़ गया है। 11 साल का बेटा शाहबान कक्षा छह और 12 साल का बेटा शावेज कक्षा सात का छात्र है। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। शहजाद परिवार में अकेला कमाने वाला था।