यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का फेसबुक आईडी हैक

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक पेज आईडी को हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं उससे कई आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली गई है। इसकी जानकारी होने पर योगेश ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में योगेश ने कहा है कि उनकी फेसबुक पेज की आईडी अराजकतत्वों ने हैक कर ली है। कल रात्रि 12.15 बजे उनके फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट देखी गई। इसके बाद उन्हें अपने सोशलमीडिया पेज के हैक होने की जानकारी हुई।

बताया कि पेज को रिकवर करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका। कहा अराजक तत्वों के इस कृत्य से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, लेकिन लोग उनका ही पोस्ट जानकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here