यूपी: दिन में चिलचिलाती धूप व तपिश ने किया बेहाल, रात में भी बढ़ी गर्माहट

उत्तर प्रदेश में दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तपिश के साथ ही रातों में भी गर्माहट बढ़ गई है। इस बीच प्रदेश के दोनों संभागों में चली 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पछुआ की वजह से बढ़ते तापमान पर मामूली लगाम लगी है। पछुआ चलने से प्रदेश में तपिश से थोड़ी राहत रही। वहीं, रात के पारे में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई।

बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से 35 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी जारी किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को दिन व रात दोनों के तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं। हालांकि बुधवार को प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव की परिस्थितियां बन सकती हैं।

बृहस्पतिवार से अगले तीन-चार दिन यूपी में हीटवेव के दायरे और तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आज पछुआ से रात में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी। बृहस्पतिवार से अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त का अनुमान है। इस बीच झांसी व कुछ अन्य जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।



यहां है उष्ण-लहर (लू) चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here