यूपी: प्राइमरी स्कूलों में शुरू हुईं गर्मियों की छुट्टियां, माध्यमिक स्कूल कल से होंगे बंद

प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। सोमवार को स्कूलों में पढ़ाई के बाद यह छुट्टी घोषित कर दी गई। हालांकि, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

समर कैंप के संचालन के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस दौरान नियमित शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे, बल्कि समर कैंप शिक्षामित्र और अनुदेशक द्वारा संचालित होगा, जिन्हें इसके लिए निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा। पढ़ाई फिर 16 जून से पुनः शुरू होगी।

वहीं, प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को पढ़ाई के बाद 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक कॉलेजों को समर कैंप से छूट दी गई थी, लेकिन जिलों में जिला प्रशासन ने 21 मई से समर कैंप के आयोजन को लेकर बैठकें कर निर्देश जारी किए हैं, जिससे शिक्षकों में असंतोष बना हुआ है।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए जोड़ा बनाने (पेयरिंग) की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। शिक्षक 26 मई तक ओटीपी शेयर कर पेयरिंग कर सकेंगे, जबकि 28 मई को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।

परिषदीय विद्यालयों में तबादले की प्रक्रिया दो महीने से अधिक समय से चल रही है। कई बार आवेदन और सत्यापन की तिथियों में बदलाव हुआ, जिससे शिक्षकों में नाराजगी बढ़ी थी। अंततः बेसिक शिक्षा निदेशक ने 24 बीएसए को नोटिस जारी कर सत्यापन पूरा करवाया है।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के आदेश के अनुसार, एक जिले से दूसरे जिले के लिए पेयरिंग 19 से 26 मई तक की जाएगी, तबादला आदेश 28 मई को जारी होंगे, और 29 मई से 5 जून के बीच कार्यभार ग्रहण और कार्यमुक्ति होगी।

इसी तरह, जिले के भीतर परस्पर तबादले के लिए पेयरिंग 29 मई से 6 जून तक की जाएगी, 9 जून को तबादला आदेश जारी होंगे, और 10 से 15 जून के बीच कार्यभार ग्रहण व कार्यमुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए लगभग 39 हजार शिक्षक और एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए 31 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here