यूपी: स्कूल में खेल रहे बच्चों पर भरभराकर गिरी दीवार, तीन छात्र-छात्रा घायल

यूपी के हाथरस जनपद में प्राथमिक विद्यालय में खेल रहे बच्चों के ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली के प्राथमिक विद्यालय की दीवार बृहस्पतिवार को अचानक गिर गई। दीवार गिरने से वहां खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

इसी प्राइमरी स्कूल की गिरी दीवार

गांव कंदौली के प्राथमिक विद्यालय में कुछ बच्चे स्कूल की दीवार के पास खेल रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर गई। दीवार गिरने से 8 वर्षीय असद पुत्र कमल हुसैन, 6 वर्षीय असद पुत्र मुजम्मिल निवासीगण छोटी किंदौली व 6 वर्षीय रायका पुत्री रफीक निवासी बड़ी किंदौली घायल हो गए। 

मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने दीवार का मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। मामले की सूचना पर बच्चों के परिजन स्कूल पहुंच गए। तीनों बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here