अयोध्या में जमीन विवाद से भड़की हिंसा, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, छोटा बेटा व बहू घायल

यूपी के अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव में गुरुवार देर रात जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, छोटा बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामला प्रेम कुमार (22) और उसके गांव के सोनू पुत्र रामनाथ के बीच चल रहे जमीन विवाद से जुड़ा है, जिस पर नायब तहसीलदार अमानीगंज के यहां मुकदमा भी दर्ज है। गुरुवार को पड़ोसी गांव अंडूतारा में तेरहवीं समारोह के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात करीब 10 बजे गांव लौटते समय विवाद फिर तेज हो गया, और पहले से घात लगाए छह से ज्यादा हमलावरों ने प्रेम कुमार पर सरिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले के दौरान प्रेम की मां कुंता (55), छोटा भाई दीनानाथ (18) और भाभी अनीता (28) ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने सभी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेम को पहले दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, फिर लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुंता की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई। छोटा भाई दीनानाथ और भाभी अनीता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तेरहवीं समारोह के दौरान विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मृतकों का पोस्टमार्टम अयोध्या व लखनऊ में किया जा रहा है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here