पत्नी गई मायके तो कर लिया बहन से निकाह, फिर ससुराल पहुंच कर पत्नी को दिया तलाक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से तीन तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पति ने पत्नी को तलाक देने से पहले उसे बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है. वहीं जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली तो उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. उसने पति पर दहेज में बाइक और दो लाख रुपए दहेज में मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा का है. यहां की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी शादी महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ईशनपुर के रहने वाले सद्दाम के साथ 21 अक्टूबर 2022 को हुई थी. उसने आरोप लगाया कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे. शादी के बाद से अक्सर दो लाख रुपए और बाइक की मांग करते थे. पीड़िता ने कहा कि मांग पूरी ने होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था और 23 अप्रैल 2023 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था.

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

इसके बाद से वो अपने मायके में रह रही थी और दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पीड़ित ने बताया कि मामला अदालत में विचाराधीन है. वहीं उसने बताया कि दो अप्रैल को सद्दाम मेरे घर आया था और बोला कि मैंने अपनी ममेरी बहन से शादी कर ली है. और तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

पीड़िता ने बताया कि जब हमने तलाक का विरोध किया तो सद्दाम धमकी देते हुए भाग गया. अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सद्दाम समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत के दर्ज करने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here