उत्तराखंड यात्रा के दौरान हादसा: दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड के कैंची धाम की ओर जा रहे छह दोस्तों की यात्रा उस समय मातम में बदल गई, जब देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह दुःखद हादसा शाहजहांपुर जनपद में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब तेज़ रफ्तार टैंकर ने कार के पास खड़े लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान बाराबंकी के आवास विकास निवासी विवेक मिश्रा (35) और उनके मित्र जीएसटी कार्यालय के क्लर्क योगेश कुरील (50) के रूप में हुई है।

दोस्त की नई कार से निकले थे दर्शन को

विवेक मिश्रा और योगेश कुरील अपने चार अन्य साथियों—नरेंद्र चौधरी, महेश कुमार, शिवकुमार और एक अन्य युवक के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए रवाना हुए थे। बताया गया कि बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे उनकी कार के पीछे एक बाइक टकरा गई। बाइक सवारों से कहासुनी के दौरान अचानक एक टैंकर आकर लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।

हादसे में तीन की मौत, कई घायल

टक्कर के बाद विवेक मिश्रा, योगेश कुरील और बाइक सवार मुब्बसिर अली की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों में से कुछ को लखनऊ और एक को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की खबर मिलने पर उनके घरों में कोहराम मच गया।

परिवारों में मातम, छोटे-छोटे बच्चों को नहीं समझ आ रहा दुख

विवेक के सात वर्षीय बेटे आर्यन और योगेश के दो बेटों को अभी यह समझ भी नहीं आ रहा कि उनके पिता अब लौटकर नहीं आएंगे। दोनों परिवारों की महिलाएं बेसुध हैं, और घरों पर मातम पसरा है।

सामाजिक रूप से सक्रिय थे विवेक

विवेक मिश्रा सामाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय थे और शहर के कई आयोजनों से जुड़े रहते थे। वे अपने बड़े भाई धर्मानंद मिश्रा के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सहयोग करते थे। योगेश कुरील सरकारी सेवा में कार्यरत थे और अपने व्यवहार के लिए चर्चित थे।

टैंकर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

एक युवक कार में ही रहा, इसलिए बच गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय कार में मौजूद एक युवक बाहर नहीं निकला, जिससे वह बच गया। उसका नाम-पता अभी स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here