देहरादून। पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप रविवार शाम राजपुर थाने पहुँचे और पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिव्य ने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन की कार के चालक के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की, हालांकि उसने स्पष्ट किया कि घटना में यशोवर्धन की कोई भूमिका नहीं थी।

दिव्य ने पुलिस को यह भी बताया कि पिस्टल वह अपनी सुरक्षा के लिए साथ रखता है। बता दें कि 14 नवंबर की रात राजपुर रोड पर दिव्य प्रताप पर पिस्टल लहराते हुए एक कार के चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह एक व्यक्ति को धमकाता और थप्पड़ मारता दिख रहा था।

मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने दिव्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, दिव्य ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में व्यस्त होने का हवाला देते हुए 30 नवंबर तक समय मांगा था। रविवार को वह थाने पहुँचा और पुलिस जांच में शामिल हुआ।