हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने की उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

हल्द्वानी। उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे के समापन से पूर्व शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।

हेलीपैड परिसर में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और रणनीतिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को राज्य के लिए प्रेरणादायक बताया और उनके उत्तराखंड आगमन के लिए आभार जताया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, गौरवशाली सैन्य पृष्ठभूमि और सतत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत उत्तराखंड के पारंपरिक और स्थानीय उत्पाद भेंट किए।

इसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने संयुक्त रूप से जमरानी बांध परियोजना का हवाई निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, नगर निगम महापौर गजराज बिष्ट, दर्जा मंत्री दीपक मेहरा, मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पी.एन. मीणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here