शहर की फिजां में जहर घोलने की कोशिश की गई। पूजा करके लौट रहे तीन युवकों पर कई बाइकों पर सवार होकर आए लोगों ने पथराव कर दिया। बचाने पहुंचे लोगों पर भी एक समुदाय के लोगों की भीड़ ने पथराव किया और फिर फरार हो गए। काठगोदाम थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष की जासूसी करने पहुंचे दूसरे समुदाय के दो लोगों को थाने में पकड़ लिया गया। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम करीब 6:30 बजे अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे शीशमहल इलाके के तीन युवकों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। काठगोदाम थाने में मौजूद लोगों ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कर घर लौट रहे युवक हनुमान गढ़ी के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुक गए थे।
उसी दौरान वहां करीब 6-7 बाइकों से बड़ी संख्या में समुदा विशेष के लोग पहुंचे और तीनों युवकों के गले में भगवा गमछा पड़ा देख बजरंग दल का सदस्य होने के बारे में पूछा और अचानक हमला कर दिया। जब युवकों ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और तीन आरोपियों को दबोच लिया।