बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर उनके परिजन मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार अस्थि विसर्जन आज ही किया जाना था, लेकिन गंगा घाटों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों को देखते हुए परिवार ने यह अनुष्ठान फिलहाल टालने का निर्णय लिया। देर शाम होने वाला विसर्जन अब बुधवार को किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान को पूरी तरह निजी रखने की इच्छा से परिवार ने मीडिया को भी कार्यक्रम स्थल के आसपास न आने का अनुरोध किया है। परिजन फिलहाल पीलीभीत हाऊस स्थित होटल ताज में ठहरे हुए हैं। परिवार में कौन-कौन सदस्य हरिद्वार पहुंचे हैं, इस बारे में भी पूर्ण गोपनीयता बरती जा रही है।

परिवार के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि अस्थि विसर्जन को शांतिपूर्ण और बिना भीड़भाड़ के संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम को अगले दिन तक टाला गया है।