चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह चार बजे विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इस खास अवसर पर 500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने पावन क्षण का गवाह बनकर मंदिर परिसर को बाबा के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। मंदिर को गेंदे के फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है।
शुक्रवार को शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए पुंग बुग्याल पहुंची थी। शनिवार देर शाम डोली अपने निर्धारित मंदिर में आ पहुंची। रविवार सुबह पुजारी सुनील तिवारी ने भगवान रुद्रनाथ की पूजा, आरती और भोग लगाकर विधि-विधान से आराधना की।
सुबह करीब दस बजे भोग के बाद भक्तों के साथ डोली मंदिर के लिए रवाना हुई और शाम तक डोली भक्तों के साथ रुद्रनाथ मंदिर पहुंच गई। डोली के आगमन पर मंदिर परिसर में मौजूद शिवभक्तों ने जोरदार जयकारे लगाकर भगवान रुद्रनाथ का स्वागत किया।