हरिद्वार की पवित्र हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नदी उत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा सहित मां गंगा की पूजा-अर्चना की और राज्य एवं समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि चार वर्ष पूर्व इसी दिन उन्हें उत्तराखंड की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन चार वर्षों में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हर संकट ने अवसर का रूप लिया। उन्होंने अपने मूलमंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” का जिक्र किया।
धामी ने आगे बताया कि इस चिंतन और सहयोग की भावना के दम पर उन्होंने उत्तराखंड के गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के प्रयास लगातार जारी रखे हैं।