भूस्खलन से भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे धंसा, बार-बार बाधित हो रही चारधाम यात्रा

उत्तरकाशी। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास लगभग 10 मीटर सड़क धंस गई, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। क्षेत्र में बार-बार भूस्खलन के चलते हाईवे पर आवाजाही बाधित हो रही है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा मार्ग बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जबकि पुलिस बल मौके पर मौजूद है। जैसे ही मार्ग आंशिक रूप से खुलता है, फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।

धंसी हुई सड़क के बेहद संवेदनशील होने के कारण उसके नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश के कई दौर आने की संभावना है।

पांच दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई क्षेत्रों, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में तीव्र वर्षा की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को भी कई दौर की वर्षा दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान में लगभग 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here