मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “स्वर्णिम 70 वर्ष” समारोह के समापन अवसर पर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों और उद्योगों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रमिकों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें और उनका हित सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भी भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसे लेकर शीघ्र ही उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।
आपदा प्रबंधन पर भी दिया जोर
मानसून को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ पहले ही बैठकें हो चुकी हैं। हर साल राज्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होता है, ऐसे में इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है। हाल ही में एक महत्वपूर्ण सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आपदा से निपटने के उपायों को बेहतर बनाना था। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस सेमिनार के परिणाम न केवल उत्तराखंड बल्कि अन्य क्षेत्रों को भी लाभ पहुंचाएंगे।