देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कार ट्रेलर में घुसी, हरियाणा के चार युवकों की मौत

देहरादून में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। आशारोड़ी क्षेत्र में एक कार सीमेंट से भरे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार हरियाणा के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। सफेद रंग की मारुति रिट्ज कार (नंबर HR42E 2701) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। चेकपोस्ट के पास कार सीमेंट लदे ट्रेलर (नंबर HR63F 5353) से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान अंकुश (पुत्र अजीत), पारस (पुत्र जयकरण) — दोनों निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, अंकित (पुत्र राजेश), निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, और नवीन (पुत्र नरेश), निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान विनय (पुत्र विजय), निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक आफताब (पुत्र जुल्फिकार), निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here