पिथौरागढ़ में पहाड़ी खिसकने से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बाधित, यात्री फंसे

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में भूस्खलन के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी चट्टानें सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच एक विशाल चट्टान खिसक कर सड़क पर आ गिरी, जिससे मार्ग बंद हो गया। आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए जा रहे और लौट रहे तीर्थयात्री इस रास्ते में ही अटक गए हैं।

सड़क खोलने के प्रयास जारी

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रास्ता साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है। मार्ग को देर शाम तक दोबारा खोलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन तब तक यात्रियों और स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

धारचूला के उप-जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि रास्ते पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा जमा है, जिसे हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि मौसम और हालात अनुकूल रहे, तो शाम तक सड़क पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here