मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री से ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस दौरान उनके साथ शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और सूफियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।

मुफ़्ती क़ासमी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रक्षा मंत्री को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर प्रभावशाली हमला किया है। इस साहसिक कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सुरक्षा नीति और रणनीति की मजबूती के रूप में सराहा जा रहा है।

उन्होंने शहीद हुए सैनिकों और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमलों में मारे गए आम नागरिकों के परिवारों को विशेष आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। साथ ही, मुफ़्ती क़ासमी ने बताया कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड अपने नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने पर विचार कर रहा है, ताकि मदरसों के छात्र भी देश की सैन्य सफलताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here