थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर गंगा स्नान के दौरान दो युवक बह गए। इनमें से एक युवक का शव एसडीआरएफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है। वहीं, इससे पहले सात मार्च को गंगा में डूबी असम की एक महिला का शव फूलचट्टी क्षेत्र से मिला है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हरियाणा के सोनीपत निवासी टीकाराम (18), पुत्र गुलाब सिंह, अपने चार साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। स्नान के लिए सभी मस्तराम घाट पहुंचे, जहां नहाते वक्त टीकाराम गंगा की तेज धारा में बह गया। साथी युवकों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना लक्ष्मणझूला पुलिस व एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। शव को थाना पुलिस को सौंप दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उधर, लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय के पास दोबाटा क्षेत्र में स्नान करते समय मध्यप्रदेश के रीवा जिले के देवहाटा गांव निवासी साहिल पटेल (20), पुत्र बृजेश कुमार पटेल भी गंगा की तेज लहरों में बह गया। साहिल अपने दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था, जब अचानक वह पानी में डूबकर ओझल हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई, जो फिलहाल जारी है।
थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में संबंधित राज्यों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है।