उत्तराखंड में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, मसूरी में भीषण जाम से जनजीवन प्रभावित

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते इन दिनों उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर सप्ताहांत पर मसूरी, नैनीताल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिससे लंबा जाम लगने की स्थिति बन गई है। सड़कें वाहनों से ठसाठस भरी हैं और ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग रहे हैं।

मसूरी में यातायात योजना फेल, घंटों फंसे रहे पर्यटक

मसूरी में शनिवार को अचानक बढ़ी पर्यटक संख्या के कारण मुख्य सड़कों जैसे किंक्रेग से लाइब्रेरी चौक, मसूरी-देहरादून रोड, पिक्चर पैलेस मार्ग, माल रोड, अकादमी रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भारी जाम लग गया। प्रशासन द्वारा तैयार की गई यातायात योजना इस भीड़ के सामने बेअसर साबित हुई, जिससे कई पर्यटकों को अपनी ही गाड़ियों में घंटों फंसे रहना पड़ा। स्थानीय लोगों को भी इस अव्यवस्था के चलते परेशानी उठानी पड़ी।

जाम में फंसे बुजुर्ग पर्यटक की मौत

इस बीच जाम से जुड़ी एक दुखद घटना भी सामने आई। दिल्ली से आए 62 वर्षीय कमल किशोर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक में फंसने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना जाम की गंभीरता को उजागर करती है।

पर्यटन स्थलों पर पार्किंग बनी समस्या, सड़कें हुईं जाम से जर्जर

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रोड साइड पार्किंग के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। शहर के भीतर और बाहर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। स्थिति यह है कि हाईवे से लेकर पर्यटन स्थलों तक वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं।

नैनीताल, हरिद्वार और मनाली रूट भी जाम से बेहाल

मसूरी के अलावा नैनीताल से कैंची धाम तक, हरिद्वार हाईवे और चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर भी यातायात बाधित रहा। पर्यटकों की भारी आमद के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। नैनी झील का नजारा देखने पहुंचे पर्यटकों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

पुलिस-प्रशासन तैनात लेकिन हालात बेकाबू

ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है, लेकिन अत्यधिक दबाव के चलते प्रशासन भी परेशानी में है। पार्किंग स्थलों की कमी और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के चलते जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here