चमोली जिले में रुद्रनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर निकले दो श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गई। रुद्रनाथ की तीर्थ यात्रा पर जा रहे 32 वर्षीय नितिन नेगी, निवासी विंगर (उडामांडा, चमोली), की अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी यात्री की सूचना पर गोपेश्वर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नितिन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दूसरी घटना बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान पीपलकोटी में सामने आई, जहां 71 वर्षीय सुब्रमणी, निवासी 1045 बी, शक्तिनगर, पोरिपरपाकम, 6 स्ट्रीट, आजीयम जिला चेन्नई (तमिलनाडु), की तबीयत अचानक बिगड़ने से मृत्यु हो गई। वे 70 तीर्थयात्रियों के समूह के साथ यात्रा पर थे। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उनका शव भी परिजनों को सौंप दिया गया।