उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही देखने को मिली। सिलाई बैंड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे 9 मजदूरों में से 2 के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष 7 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। राहत व बचाव कार्य के लिए SDRF और NDRF की टीमें मौके पर तैनात हैं।
निर्माण स्थल से मजदूर बहे, लापता की तलाश जारी
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सिलाई बैंड क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मजदूर लगातार दो दिनों से भारी बारिश के बीच टेंट में रहकर काम कर रहे थे। अचानक बादल फटने के कारण होटल साइट पर पानी का तेज बहाव आया और वहां मौजूद 9 मजदूर बह गए। सर्च ऑपरेशन में अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं।
क्षेत्र की सड़कें बाधित, भूस्खलन से संपर्क टूटा
बादल फटने के बाद सिलाई बैंड से पहले दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हुआ और एक जगह पर सड़क पूरी तरह बह गई, जिससे इलाके की संपर्क व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और यातायात बाधित है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य में तेजी
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है और SDRF-NDRF की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। यमुनोत्री राजमार्ग के कई हिस्सों पर मलबा जमा है, जिसकी जानकारी NHAI को दे दी गई है।
भारी बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की और रानीखेत सहित कई जिलों में आगामी पांच दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।