रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई उत्सव डोली, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली, भगवान गोपीनाथ के दर्शनों के बाद शुक्रवार को भक्तों से विदाई लेकर मंदिर के लिए रवाना हो गई। यात्रा के दौरान डोली विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए रात के विश्राम के लिए पुंग बुग्याल पहुंची। शनिवार को डोली रुद्रनाथ मंदिर में पहुंचेगी, और 18 मई को सुबह छह बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। डोली की रवानगी के समय गोपीनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने “जय रुद्रनाथ” और “जय गोपीनाथ” के जयकारे लगाए। सैकड़ों भक्तों ने डोली के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं।

रुद्रनाथ डोली का भव्य प्रस्थान

शुक्रवार सुबह छह बजे से रुद्रनाथ की भोग मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई। पुजारी सुनील तिवारी ने अभिषेक पूजा और पंच पूजा संपन्न कर भोग अर्पित किया। सुबह दस बजे डोली ने मंदिर के लिए प्रस्थान किया। सबसे पहले डोली गोपीनाथ मंदिर मंडप में पहुंची, जहां गोपीनाथ से अनुमति लेने के बाद पुंग बुग्याल की ओर रवानगी हुई। शाम साढ़े पांच बजे डोली पुंग बुग्याल पहुंच गई। डोली के साथ सैकड़ों श्रद्धालु भी रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा पर निकले।

मंदिर सजावट और भंडारे की तैयारी

संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने जानकारी दी कि रुद्रनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इसके अलावा, हक-हकूकधारियों की ओर से निशुल्क भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

डोली के पुंग बुग्याल पहुंचते ही मौसम में बदलाव

रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 20 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इस मार्ग में पुंग बुग्याल, ल्वींठी, पनार, पित्रधार और देवदर्शनी जैसे खूबसूरत स्थल हैं। गुरुवार को जैसे ही डोली पुंग बुग्याल पहुंची, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। बारिश से क्षेत्र का मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here