उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित ओडाटा राजस्व ग्राम के मोरा तोक में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग दो बजे गुलाम हुसैन के आवास की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय पुत्र आबिद और दस माह की बेटी सलमा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मौके पर पहुंचे मोरी के तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों की जान नहीं बचाई जा सकी।
फिलहाल, दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर भारी बारिश या भवन की जर्जर स्थिति को संभावित वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।