चमोली में उफनाते गदेरे से गुजरते युवक का वीडियो वायरल, डीएम ने जांच के दिए निर्देश

चमोली जिले के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह वीडियो दशोली विकासखंड के मिमराणी तोक, ग्राम पंचायत भतंग्याला के पास स्थित जेंथा गदेरे से संबंधित है, जहां पुल बहने के कारण पिछले 14 वर्षों से ग्रामीणों को पांच किलोमीटर अधिक पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। जलस्तर कम होने पर ग्रामीण गदेरे से आवाजाही करते हैं, लेकिन इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से गदेरा उफनाया हुआ है।

उफनते गदरे से आवाजाही करते हुए वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में एक युवक का उफनते गदेरे से आवाजाही करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस वीडियो के संदर्भ में एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।

गदेरे का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी

मिमराणी गांव में आठ परिवार निवास करते हैं, और 2013 में आई आपदा के बाद से गांव के समीप जेठागाड गदेरे पर बना पैदल पुल बह गया था। इसके बाद से ग्रामीण गदेरा पार करके नंदप्रयाग बाजार पहुंचने के लिए मजबूर हैं। जब गदेरा उफनाता है, तो ग्रामीण गांवों से होकर नंदप्रयाग तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर की अतिरिक्त पैदल दूरी तय करते हैं।

ग्रामीणों की परेशानियों पर उपजिलाधिकारी का बयान

स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और मनोज ने बताया कि इन दिनों गदेरे का जलस्तर बढ़ गया है और कई बार समय की बचत के लिए ग्रामीण उफनते गदेरे से आवाजाही करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वे जरुरी सामान को पीठ पर लादकर दूसरे गांवों से अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। इस मुद्दे पर उपजिलाधिकारी आरके पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों के प्रस्ताव पर जल्द ही पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here