आजमगढ़ में एसटीएफ की छापेमारी: हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

यूपी एटीएस ने जिले से एक बार फिर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। जजी के मैदान के पास से एटीएस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 10 पिस्टल, 20 मैग्जीन बरामद किया है। दो अन्य आरोपी मौके से भाग निकले है, जिनकी तलाश में जगह-जगह दबिश जारी है। चार के खिलाफ शहर कोतवाली में यूपी एटीएस ने मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

यूपी एटीएस को कहीं से सूचना मिली कि आजमगढ़ जनपद के कुछ लोग अवैध असलहा कारोबार में अभी भी जुड़े है। इस सूचना पर एटीएस टीम काम करने लगी। जिले में एटीएस टीम पहुंची और शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मिली सूचना के आधार पर अवैध असलहा तस्करों की तलाश में जुट गई। लोकेशन ट्रैक करते हुए टीम जजी के मैदान के पास पहुंची और वहां से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए असलहा तस्करों ने अपना नाम रामशब्द यादव निवासी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र व संजय यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर बताया।

हथियारों का जखीरा बरामद

दो फरार साथियों का नाम इन्होंने कमलेश कुमार यादव निवासी रसीदाबाद थाना कोतवाली जीयनपुर व जगदीश सरदार निवासी अनूपपुर मध्यप्रदेश बताया। पकड़े गए असलहा तस्करों के पास से एटीएस व शहर कोतवाली पुलिस ने 10 पिस्टल व 20 मैग्जीन बरामद किया है। शहर कोतवाली में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में अभी भी दबिश जारी है। बारह से अवैश असलहा लाकर इन आरोपियों द्वारा इसकी सप्लाई आजमगढ़ व आसपास के जिले में की जाती थी।

पांच माह पूर्व बिलरियागंज में बरामद हुए थे अवैध असलहे
इसके पूर्व यूपी एटीएस ने जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतिलागौसपुर में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध निर्मित व अर्ध निर्मित असलहे व बनाने के उपकरण आदि बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने तत्कला दो असलहा कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं तीन अन्य की गिरफ्तारी बाद में हुई। मामले की जांच में जिले में स्थित काजी गन हाऊस की भी संलिप्तता इस प्रकरण में सामने आयी। जिस पर उसके संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here