शेयर बाजार: सेसेंक्स 417 अंक चढ़कर 60,260 पर बंद, निफ्टी को 119 अंक की बढ़त

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज एक बार फिर तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स ने आज 4 महीने बाज 60,000 का आंकड़ा पार कर लिया. बीएसई का सेंसेक्स 417.92 अंकों की बढ़त के साथ 60,260 पर और निफ्टी 119 अंक बढ़कर 17,944.25 पर बंद हुआ. आज बाजार फ्लैट खुला लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ-साथ निवेश में वृद्धि दिखने लगी.

सेंसेक्‍स आज सुबह 93 अंकों की तेजी के साथ 59,938.05 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17868 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही एक्‍सचेंज पर बढ़त दिखी. सेक्टोरेल इंडाइसेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान पर बंद हुए. सर्वाधिक तेजी (2.26 फीसदी) पीएसयू बैंक के शेयरों में देखने को मिली.

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, अपोलो, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और सिप्ला निफ्टी पर टॉप लूजर रहे.

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.43 अंकों की बढ़त के साथ 59,842 पर  बंद हुआ था. वहीं, 127.10 अंक बढ़कर 17,825 पर बंद हुआ था.

18500 तक जा सकता है निफ्टी
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17850-17900 के स्तर के आसपास डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है. ये एक पॉजिटिव संकेत है और इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता नजर आ सकता है. अगर निफ्टी 17900-18000 पर स्थिति बाधा को पार कर लेता है तो नियर टर्म में ये हमें 18500-18600 तक जाता दिख सकता है. वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17650 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है.

सोने व चांदी की कीमतों में उछाल
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 60 रुपये चढ़कर 51,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,843 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्‍द इसकी कीमत 51,900 रुपये के करीब पहुंच गई. बात चांदी की करें तो आज सुबह चांदी की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 165 रुपये उछलकर 57,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here