शेयर बाजार: सेंसेक्स 427 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसला

सेंसेक्स 426.87 अंक टूटकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 108.75 अंक के नुकसान के साथ 24,324.45 अंक पर बंद हुआ। दरअसल, स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी बिकवाली का सिलसिला चला। इस वजह से बीएसई सेंसेक्स 426 अंक से अधिक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसल गया। अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती को लेकर अनिश्चितता से भी घरेलू बाजार प्रभावित हुआ।

ऐसी रही बाजार की चाल
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 426.87 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 129.72 अंक की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 80,481.36 अंक पर पहुंच गया था। बाद में यह 915.88 अंक का गोता लगाकर 79,435.76 अंक पर आ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 108.75 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,324.45 अंक पर बंद हुआ।

किसे फायदा, किसे नुकसान?
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा छह प्रतिशत नीचे आ गया। कंपनी ने मांग को गति देने के लिए एसयूवी एक्सयूवी700 मॉडल के कुछ संस्करणों के दाम घटाये हैं। इसके अलावा टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल शामिल हैं।

बीते दिन बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 391.26 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 80,351.64 अंक पर और एनएसई निफ्टी 112.65 अंक की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here