गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस इस समय अलर्ट पर है और संदिग्धों की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने यूपी के सहारनपुर में देवबंद में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
देवबंद पुलिस ने जटोल गांव के जंगलों में चल रही अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने जब फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गए. अवैध हथियारों की इस फैक्ट्री के अंदर पुलिस ने बड़ी संख्या में रिवॉल्वर, देसी तमंचे, मस्कट बंदूक और कारतूसों के अलावा हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाला समान भी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दानिश और धनपाल नाम के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से देवबंद में रहकर हथियार बनाने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने दो को किया अरेस्ट
देवबंद पुलिस ने 23 जनवरी को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ आसिफ नाम के एक युवक को बेरुन कोटला मोहल्ले से अरेस्ट किया था. पुलिस ने जब आसिफ से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये तमंचा तैयबपुर से लाया है. आसिफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया और साथ ही एक टीम बनाई. जिसके बाद पुलिस ने सटीक सूचना के बाद जटोल गांव में जंगल की घेराबंदी कर दी. जंगल के बीचों बीच चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से दानिश और धनपाल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया.
कारतूस समेत कई हथियार बरामद
पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से रिवॉल्वर, तमंचे, मस्कट बंदूक के अलावा हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं. आरोपी हथियार तो बनाते ही थे साथ ही कारतूस भी रिफिल करके बेचते थे. पुलिस अब दानिश और धनपाल से पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वो अब तक किस-किस को हथियार सप्लाई कर चुके हैं.