नोएडा में आंधी-बारिश, चल रहीं तेज हवाएं; सुहाना हुआ मौसम… गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में गुरुवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाएं चल चलने लगीं. कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी आई. फिर बारिश शुरू हो गई. नोएडा के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश से फिलहाल मौसम सुहाना हो गया है. ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही थी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिन में तेज धूप और रात में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया दिया था. दिन में लोग घरों से निकलने से बच रहे थे. लोगों का कहना था कि जब अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है तो मई-जून में क्या हाल होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here