परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

सांकेतिक तस्वीर

बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर गांव कादरीबाग के निकट बाइक व कार की टक्कर में छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। परिवारवालों में जब से यह खबर पहुंची है उनका रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है।

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में नरोरा निवासी 17 वर्षीय छात्र सेवक यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी अंकित (15)  पुत्र उदल सिंह और लेखराज (37)  पुत्र बिशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए शिकारपुर जा रहे थे। इस घटना केे बाद से सेवक यादव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षा देने जा रहे बेटे को वह अब कभी नहीं देख पाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक लेखराज अपने भतीजे अंकित व मृतक सेवक यादव को लेकर बाइक से हाईस्कूल की साइंस की कंपार्टमेंट परीक्षा दिलाने जा रहा था। यह तीनों हैप्पी ब्लू बर्ड स्कूल, शिकारपुर जा रहे थे। 

जब इनकी बाइक दिल्ली-बदायूं हाईवे पर कादरीबाग स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट पहुंची तो सामने की ओर आ रही कार से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सेवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक हेमंत गिरी ने बताया दोनों की हालत ठीक है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here