इंटरनेशनल फुटबॉल मैच में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री दूसरे नंबर पर, मेसी को पछाड़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सोमवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया। छेत्री ने फीफा विश्व कप 2022 एवं एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलीफायर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल दागे और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ 36 साल के इस दिग्गज भारतीय के नाम इंटरनेशनल गोल की संख्या 74 हो गई, जो मेसी से दो गोल ज्यादा हैं।

इंटरनेशनल फुटबॉल में इस समय सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए हैं। भारतीय कप्तान ने इतने गोल करने के लिए 117 मैच खेले हैं, जबकि रोनाल्डो ने 103 गोल करने के लिए 173 मैच खेले हैं। मेसी ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर के 143 मैचों में 72 गोल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here