आजम खां के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल

रामपुर। सपा सांसद आजम खां के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जिलाधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है। पिछली तारीख में पुलिस ने कोर्ट से इस मामले में पुनर्विवेचना की अनुमति ली थी। जिसके बाद पुलिस ने अब सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है।

मामला 15 अप्रैल 2019 को सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था। आरोप था कि आजम खां ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते समय तत्कालीन जिलाधकारी और मौजूदा मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) घनश्याम त्रिपाठी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ये मामला सिविल लाइंस थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होने का स्थान भोट थाना क्षेत्र का बताते हुए पुलिस ने इस मुकदमे को भोट थाने को स्थानांतरित कर दिया था।

विवेचना के बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। 23 नवंबर की तारीख में पुलिस ने कोर्ट से पुनर्विवेचना के लिए अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 20 दिसंबर तय की थी। सोमवार को इस मामले में तारीख थी, जिसमें विवेचक दरोगा संजय सिंह ने कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर दी। अब इस मामले में आरोपी सांसद आजम खां को कोर्ट के माध्यम से चार्जशीट की नकलें उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसके बाद इसमें आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया होगी। कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख पांच जनवरी तय की है। जिसमें सुनवाई होगी।

86 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं सपा सांसद आजम खां पर
सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने सपा सांसद आजम खां को चारों ओर से घेर लिया था। भैंस चोरी से लेकर बकरी चोरी और किसानों की जमीन कब्जाने तक के उन पर आरोप लगे थे। जिले भर के सभी थानों में 86 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन सभी मामलों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई हैं। इस पर लगातार सुनवाई चल रही है।

26 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद पिता पुत्र
सपा सांसद आजम खां ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खां, पत्नी शहर विधायक डा.तजीन फात्मा सहित तीनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद तीनों को सुरक्षा के लिहाज से रातों रात सीतापुर जेल में बंद कर दिया था। करीब एक साल से शहर विधायक डा. तजीन फात्मा इस समय जमानत पर चल रहीं हैं। पिता पुत्र पिछले 22 माह से सीतापुर जेल में है। आजम खां दो बार बीमार भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here