आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया. देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार ईवीएम की वैधता की पुष्टि की है और सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक विषयों पर फैसले सुनाने वाली अंतिम आवाज है. ऐसे में हमें ईवीएम की वैधता को स्वीकार करना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि खैर, इस पर चर्चा करने का दिन नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार ईवीएम की वैधता को बरकरार रखा है. ऐसे में मुझे लगता है कि बार-बार इसकी वैधता पर सवाल उठाना सही नहीं है. आज, उन्होंने अपनी पत्नी संग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन मूर्ति के पास लायंस विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डाला.
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम की वैधता को बरकरार रखा
पूर्व सीजेआई ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पूरी तरह से वैध है. ऐसे में बार-बार इस पर सवाल उठाने की बजाय हमें ये स्वीकार करना चाहिए कि ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कई बार वैध बताया गया है. इसलिए ईवीएम पर भरोसा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये आज का दिन संवैधानिक उत्सव का एक रूप है. वोटिंग का दिन राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तर पर देश के लिए एक बड़ा पर्व है.
आप और बीजेपी ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
दिल्ली में विधानसभा चुनाव वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा. सीलमपुर में बीजेपी की ओर से फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए गए. आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विरोध में नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस ने हालांकि, इलाके में सुरक्षा बल तैनात होने का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी मतदान केंद्र पर तैनात किया गया था.