भारत में विश्व कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान! आईसीसी अधिकारी ने दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में अपने मैच तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेल सकती है। वसीम खान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत में अपने मैच खेलेगा और इस टीम के सभी मुकाबले भारत के एशिया कप मैचों की तरह किसी तटस्थ स्थान पर खेले जा सकते हैं। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप के मैच खेल सकती है। बांग्लादेश भारत से काफी नजदीक है, ऐसे में टीमों को वहां जाने में भी परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पिछले सप्ताह बताया कि एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद सुलझ गया है। यह टूर्नामेंट इस साल पाकिस्तान में आयोजित किया जाना है। दुबई में हाल ही में एक बैठक के दौरान, पीसीबी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन की संभावना पर चर्चा की। एशिया कप के सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। भारत के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू में होगा। 

भारत ने एशिया कप में अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू में खेलने का फैसला किया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी वनडे विश्व कप 2023 के अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने पर विचार कर रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार कर रहा है, जिसके तहत पाकिस्तान अपने मैच भारत के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा। इस संबंध में पाकिस्ताान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और एसीसी को अपने प्रस्ताव से अवगत करा दिया है, जिसे पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी लागू किया जा सकता है। 

क्या है मामला?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंध खराब होने की वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही हैं। पिछले एक दशक से दोनों देश सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। पाकिस्तान में 2009 में क्रिकेट टीम पर हमला होने के बाद से सभी देशों ने वहां का दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, समय के साथ बाकी टीमों न वहां खेलना शुरू किया और अब लगभग हर बड़ी टीम वहां का दौर कर चुकी है। हालांकि, बीसीसीआई अभी भी अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रहा है, क्योंकि वहां उनकी सुरक्षा को खतरा है। 

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जबकि भारत वहां नहीं खेलना चाहता है। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होने हैं। इसके बाद वनडे विश्व कप भारत में होना है और पाकिस्तान यहां नहीं खेलना चाहता। पाकिस्तान भी अपने सभी मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के बारे में सोच रहा है। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here