सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत, CM योगी से मांगी मदद, लेकिन सोनू सूद ने कराई व्यवस्था

भारत पर कोरोना (COVID-19) काल बनकर टूट रहा है. क्या अमीर, क्या गरीब. क्या हाई प्रोफाइल या लो प्रोफाइल. जिनके पास पैसा और रुतबा है वो भी और जो इन सबके मालिक नहीं हैं वो भी. सभी इस महामारी की जद में हैं. परिवार का परिवार उजड़ रहा है. हर रोज होते मरीजों की संख्या में इजाफे से अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं. देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. वही प्राण वायु जिसकी तलाश इस वक्त क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी कर रहे हैं.

कोरोना के कहर से सुरेश रैना का परिवार भी नहीं बच सका है. उनकी 65 साल की आंटी की हालत अच्छी नहीं है. उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की सख्त आवश्यकता है, जो कि फिलहाल मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं. सुरेश रैना ने खुद ट्वीट कर राज्य के CM योगी आदित्यनाथ और लोगों से मदद मांगी है. उन्होंने लिखा कि अगर कुछ पता चलता हो तो बताएं.

कोरोना ने रैना की आंटी को इस कदर चपेट में लिया है कि उनके लंग्स में जबरदस्त इंफेक्शन हो गया है. उनका ऑक्सीजन का लेवल गिर गया है. ऑक्सीजन की मात्रा विद सपोर्ट 91 है और विदाउट सपोर्ट 70 है. भारत में यूपी देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में से एक है. यहां हर रोज 250 के करीब लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं और 30000 की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ये हाल तब है जब योगी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन भी लगा रखा है.

रैना के ट्वीट के बाद CM योगी की ओर से मदद की पेशकश में बेशक देर हुई लेकिन सोनू सुद की ओर से उस पर झट से रिप्लाई आया. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा. मुझे डिटेल भेजना भाई. मैं सिलेंडर डिलीवर करवाता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here