सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB ने तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच रिया मेडिकल के लिए सायन अस्पताल पहुंच गई हैं। यहां पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। बता दें, एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने ड्रग्स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।